अकबरपुर में अथर्व स्कैन सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, फर्जी डॉक्टर पकड़ाने के बाद प्रशासन ने किया सीज

अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर-टांडा मार्ग स्थित अथर्व स्कैन सेंटर पर बुधवार को प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सेंटर को सीज कर दिया। एसडीएम प्रतीक्षा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान एक अप्रशिक्षित व्यक्ति को अल्ट्रासाउंड करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

जांच में खुलासा हुआ कि अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति पीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत चिकित्सक नहीं था। शुरुआत में उसने अपनी संलिप्तता से इंकार किया, लेकिन मौके पर मौजूद मरीजों ने पुष्टि की कि वही अल्ट्रासाउंड कर रहा था। यही नहीं, सेंटर से जुलाई के बाद से अनिवार्य फॉर्म-एफ भी मेंटेन नहीं किया गया था। इसके अलावा सेंटर के अधिकृत डॉक्टर ने 18 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था, बावजूद इसके बिना अनुमति एक गैर-प्रशिक्षित व्यक्ति से अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा था।

छापेमारी के दौरान सेंटर प्रबंधन का रवैया भी संदेहास्पद रहा। न तो मैनेजर और न ही मालिक ने सहयोग किया, जिसके चलते एसडीएम को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में भी गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं। 17 अगस्त के बाद का कोई फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया।

इन सबको गंभीर लापरवाही और कानून के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए एसडीएम ने तत्काल सेंटर को सीज करने का आदेश दिया। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई को लेकर जिलेभर में चर्चा है और लोगों ने एसडीएम प्रतीक्षा सिंह के त्वरित कदम की सराहना की है। आम नागरिकों का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी।

और नया पुराने