अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के सीहमई गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के उत्तरी छोर पर नहर की पुलिया के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव को देखा तो सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर श्रीनिवास पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। शव करीब तीन से चार दिन पुराना होने के कारण सड़ने लगा था और आसपास बदबू फैल रही थी।
शव के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने जिले के अन्य थानों और आस-पास के क्षेत्रों में सूचना भेज दी है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों ही पहलुओं पर विचार कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव दिशा में जांच कर रही है।
