जलालपुर में चमत्कारिक प्रसव: एक ही साथ जन्मे तीन शिशु, मां और बच्चे सुरक्षित

जलालपुर।नगर के मंगुराडीला स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को असाधारण प्रसव का मामला सामने आया। नगर के पश्चिमी मोहल्ले में रहने वाले संजय गौड़ की पत्नी रिंकी ने पहली बार मातृत्व का सुख पाया और एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया।

जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रिंकी को परिवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका सिंह की देखरेख में सामान्य प्रसव कराया गया। यह डिलीवरी निर्धारित समय से लगभग ढाई माह पहले हुई, बावजूद इसके मां और सभी शिशु सुरक्षित हैं।

जन्मे तीन बच्चों में दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। समय से पहले जन्म होने की वजह से इनका वजन डेढ़ किलो से भी कम है, फिलहाल इन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती चुनौतियों के बावजूद बच्चे स्वस्थ हैं और धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आ जाएंगे।

डॉ. अनामिका सिंह ने बताया कि समय पूर्व प्रसव और तीन बच्चों का जन्म किसी भी चिकित्सक के लिए बड़ी चुनौती होता है, लेकिन टीमवर्क से यह प्रसव सफल रहा। इधर, एक साथ तीन बच्चों के जन्म की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर और उनकी टीम की सराहना कर रहे हैं।

और नया पुराने