अम्बेडकरनगर।जनपद के सम्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियावन में उस समय सनसनी फैल गई जब शराब ठेके के पीछे स्थित कुएं में एक किसान का शव मिला। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोग मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच गए।
मृतक की पहचान 65 वर्षीय राम उजागिर निवासी केशवपुर कटुइ के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे मानसिक रूप से परेशान रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुएं की जगत पर लेटे हुए थे और अचानक असंतुलित होकर कुएं में गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि राम उजागिर सरल और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, उनकी अचानक मौत से सभी स्तब्ध हैं।
