अम्बेडकरनगर। सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जंहागीरगंज विकास खंड परिसर पहुँचीं, जहाँ उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाणपत्र और चेक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित कर उन्हें बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
राज्यपाल सुबह करीब 10:50 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचीं, जहाँ उनका स्वागत एमएलसी हरिओम पांडेय, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद और जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा ने किया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उन्होंने श्रम विभाग तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया। दोपहर 12:15 बजे वे गोरखपुर के लिए रवाना हुईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने लाभार्थियों से योजनाओं का सही उपयोग करने और मेहनत व लगन से आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उन्होंने बच्चों की शिक्षा को “भविष्य की असली कुंजी” बताते हुए अधिक से अधिक जागरूकता और बाल शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
