जहांगीरगंज: दिनदहाड़े युवती का अपहरण, असलहे के बल पर बदमाशों ने किया वारदात, इलाके में दहशत


अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवती के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने बीच सड़क पर कार से आकर युवती को जबरन उठा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, नेवारी दुराजपुर गांव निवासी 24 वर्षीय उम्मुल खैर अपनी बहन और तीन चचेरी बहनों के साथ पैदल ही जहांगीरगंज चौराहे की ओर जा रही थी। इसी दौरान गनपतपुर के पास एक सफेद रंग की ब्रेजा कार में सवार बदमाशों ने रास्ता रोका और असलहा लहराते हुए युवती को जबरन कार में बैठाकर भाग निकले।

घटना से साथ में मौजूद बहनें सदमे में आ गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

और नया पुराने