स्कार्पियो गाड़ी हड़पने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या, अपहरण और शराब तस्करी जैसे गंभीर मामलों में पहले से वांछित था


अम्बेडकरनगर। जिले की अलीगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो एक स्कार्पियो गाड़ी को धोखे से लेकर फरार हो गया था और कई संगीन मामलों में पहले से फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप वर्मा पुत्र आज्ञाराम वर्मा, निवासी ग्राम बलरामपुर थाना इब्राहिमपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, के खिलाफ हत्या, अपहरण और अवैध शराब जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीगंज पुलिस ने 06 अगस्त 2025 को शाम 7:45 बजे धर्मनगर ओवरब्रिज के नीचे से इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया और उसे विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया।

मामला थाना अलीगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 162/25 धारा 316(2)/317(2) BNS से जुड़ा है, जिसमें वादी विनोद कुमार वर्मा पुत्र तुलसीराम वर्मा, निवासी ग्राम सुलेमपुर थाना अलीगंज, ने बताया कि अभियुक्त ने उसके ड्राइवर से स्कार्पियो गाड़ी (UP 45 AF 6997) को मांगकर लिया और काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो गाड़ी वापस की और न ही कोई जवाब दिया। जब मामला पुलिस तक पहुँचा तो जांच के बाद अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे तलाशना शुरू किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और गंभीर है। वर्ष 2015 में पटरंगा थाना, जनपद अयोध्या में उस पर हत्या और डकैती के मामले में मुकदमा संख्या 276/15 धारा 302/394 दर्ज हुआ था। वर्ष 2019 में अकबरपुर थाना क्षेत्र में मुकदमा संख्या 15/19 धारा 366/506 में अपहरण और धमकी देने के आरोप में नामजद रहा है। इसके अलावा वर्ष 2024 में इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब से जुड़ी दो बार मुकदमे संख्या 75/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत भी आरोपी बना।

इस सफलता को हासिल करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रवीश कुमार, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल अरविन्द सरोज और कांस्टेबल अंकित राज शामिल रहे, जिन्होंने कड़ी मेहनत और सटीक सूचना के आधार पर इस शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। संदीप वर्मा की गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में लोगों में सुरक्षा की भावना और पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस अब इस अपराधी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है और संभावना है कि इससे और कई अहम जानकारियाँ सामने आएंगी।

और नया पुराने