शादी का झांसा देकर युवती से किया शारीरिक शोषण, अलीगंज पुलिस ने मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग से दबोचा, भेजा गया जेल


अम्बेडकरनगर: अलीगंज थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को अलीगंज पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी मोहल्ला मूसहा, थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना अलीगंज में पीड़िता के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि मोहम्मद दानिश ने उसे शादी का झांसा देकर विश्वास में लिया और लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी मुकर गया, जिससे आहत होकर पीड़िता के परिवार ने थाने में तहरीर दी। मामला पंजीकृत होते ही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अलीगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त की तलाश तेज कर दी थी। 6 अगस्त 2025 की रात लगभग 8:10 बजे पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपी को दबोच लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे थाना लाया गया और पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल अंजली शुक्ला शामिल रहे। अलीगंज पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति जनता का भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है।

और नया पुराने