अंबेडकर नगर। आशोपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल, आशोपुर को नया नेतृत्व मिल गया है। शिक्षाविद्, प्रशिक्षक एवं डीएवी संस्थान उत्तर प्रदेश क्षेत्र-ई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. डी.के. मिश्रा ने दिनांक 1 जुलाई को विद्यालय के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया।
डॉ. मिश्रा विज्ञान में एम.एससी., शिक्षा में पीएच.डी. एवं बी.एड. की डिग्रियों से समृद्ध हैं। वे पादप ऊतक संवर्धन (Plant Tissue Culture) के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए जाने जाते हैं।
अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही डॉ. मिश्रा ने छात्रों और शिक्षकों के समग्र विकास हेतु ठोस योजना की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने विद्यालय में गतिविधि आधारित शिक्षण, कला एकीकरण, और योग्यता आधारित शिक्षा को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। उनका मानना है कि पारंपरिक शिक्षा पद्धति के साथ-साथ बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान को भी विकसित किया जाना चाहिए।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय में कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी ताकि छात्र अपने भविष्य के लिए और अधिक सक्षम बन सकें। उन्होंने खेलों को भी शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए बताया कि डीएवी स्पोर्ट्स, भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय से संबद्ध है, जो छात्रों को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) तक पहुँचने का अवसर प्रदान करता है।
उनके इस विजन से न केवल विद्यालय में एक सकारात्मक परिवर्तन की आशा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के नए मानदंड स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
विद्यालय परिवार एवं स्थानीय अभिभावकों ने डॉ. मिश्रा के स्वागत के साथ उनसे नई ऊर्जा और नवाचार की उम्मीद जताई है।
