सड़क हादसे में घायल सिपाही वीर बहादुर की मौत, गांव में पसरा मातम


अंबेडकर नगर: बसखारी थाना क्षेत्र के कटया गंजनपुर गांव के रहने वाले सिपाही वीर बहादुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में गमगीन माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वीर बहादुर की तैनाती चंदौली जिले के भूपौली चौकी में थी। सोमवार को वे निजी कार्य से वाराणसी गए थे। बुधवार को वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड ब्रिज के पास उनकी बाइक की एक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई।

वीर बहादुर के पिता बसखारी में चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं। घर की आर्थिक स्थिति सामान्य है, लेकिन बेटे की नौकरी से परिवार को सहारा मिल गया था। नवंबर में वीर बहादुर की शादी तय थी और घर में तैयारियां भी शुरू हो गई थीं। लेकिन अचानक आई इस दुखद घटना ने परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया।

पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ घर पर जुटी रही। गांव में हर कोई इस असमय मौत से स्तब्ध है। एक होनहार बेटे और जिम्मेदार जवान की मौत ने पूरे गांव को दुख में डुबो दिया है।

और नया पुराने