लखनऊ, 7 अगस्त 2025 — समाजसेवी ट्रस्ट #1612 की महिला संरक्षण अध्यक्ष हिमांशी सिंह ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का उभरता हुआ प्रधानमंत्री स्वीकार करते हुए उनका चित्र अपने हाथों में बनवाकर एक अनोखी श्रद्धांजलि और सम्मान अर्पित किया। उन्होंने योगी जी को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न सिर्फ उत्तर प्रदेश के बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो निर्भीकता, कट्टर प्रतिबद्धता और ईमानदारी से जनसेवा कर रहे हैं।
हिमांशी सिंह ने कहा,
“जिस प्रकार योगी जी अपने निर्देशों से कभी पीछे नहीं हटते और समाज सुधार के लिए यमराज से भी लड़ने को तैयार रहते हैं, वह आज के युग में दुर्लभ है। वह मेरे लिए एक प्रधानमंत्री तुल्य नेता हैं।”
इस अवसर पर समाजसेवी ट्रस्ट #1612 के संस्थापक यू.के. तिवारी सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भावी प्रधानमंत्री के रूप में अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि सामाजिक चेतना और जनकल्याण में भी अभूतपूर्व प्रगति की है।
समाजसेवी ट्रस्ट #1612, जिसका उद्देश्य "समाज में इंसानियत और मानवता को जागृत करना" है, लंबे समय से सामाजिक सुधार, मानवता की सेवा और जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है।
