ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत 26 वर्ष पुराने मुकदमे में आरोपी को सजा, इब्राहिमपुर पुलिस की प्रभावी पैरवी लाई रंग


जनपद अम्बेडकरनगर, 7 अगस्त 2025 — उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा संचालित “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत थाना इब्राहिमपुर में दर्ज एक 26 वर्ष पुराने मुकदमे में अभियुक्त को आखिरकार सजा दिलाई गई। मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन विभाग की लगातार प्रभावी पैरवी के चलते यह सफलता प्राप्त हुई।

जानकारी के अनुसार, मामला वर्ष 1998 से संबंधित है। मु0अ0सं0-149/1998, धारा 379 एवं 506 भादवि में आरोपी जवाहिर पुत्र राजाराम, निवासी गणरामपुर, थाना इब्राहिमपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत था।

06 अगस्त 2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) न्यायालय, अम्बेडकरनगर ने आरोपी को दोषी करार देते हुए ₹500/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया। यह निर्णय अभियुक्त की जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर सुनाया गया।

इस फैसले के साथ ही इब्राहिमपुर थाना पुलिस की तत्परता, और न्याय दिलाने की दिशा में चल रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान की गंभीरता एक बार फिर उजागर हुई है। अधिकारियों का कहना है कि लंबित मामलों का तेजी से निस्तारण अभियान का मुख्य उद्देश्य है, ताकि पीड़ितों को समयबद्ध न्याय मिल सके और अपराधियों में कानून का भय बना रहे।

और नया पुराने