अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जफ्फरपुर शुकरौली गांव में शनिवार सुबह करंट लगने से एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे 24 वर्षीय अजीत कुमार घर में पंखे पर गीला कपड़ा डाल रहे थे। इसी दौरान कपड़ा पंखे से चिपक गया और अचानक करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से अजीत मौके पर ही गिर पड़े।घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। अजीत हाल ही में बीएड की पढ़ाई पूरी कर चुके थे और घर के तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता हरगेन और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर जुट गई और लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे रहे।
Tags
अम्बेडकर नगर
