अंबेडकर नगर : शाहपुर कुरमौल में पुलिस पर हमला, वारण्टी समेत छह आरोपी गिरफ्तार


अम्बेडकरनगर। थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र के शाहपुर कुरमौल गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को व0उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 सचिव मौर्य, उ0नि0 अशोक तिवारी, महिला कांस्टेबल आरती पांडेय व कल्पना सिंह तथा एंटीरोमियो टीम की म0उ0नि0 रीना यादव और वंदना मौर्या की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की रात को पुलिस टीम वारण्टी रामदौर यादव पुत्र महावल यादव निवासी शाहपुर कुरमौल को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी। इस दौरान रामदौर को जब न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट की जानकारी दी गई तो उसने गिरफ्तारी का विरोध किया। इसी बीच उसके परिवारजन व अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए और पुलिस टीम से हाथापाई, गाली-गलौज व सरकारी वाहन तोड़फोड़ करने लगे। घटना के दौरान पुलिस पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। हालात बिगड़ते देख थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई, जिसके पहुंचते ही आरोपी भाग निकले।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की और शनिवार को छापेमारी कर रामदौर यादव (52), रविन्द्र यादव (29), पिंकी (32), शकुन्तला (50), मुन्नी (58) और रीना (35) को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सभी आरोपी शाहपुर कुरमौल, थाना को0 टांडा निवासी हैं। गौरतलब है कि गिरफ्तार वारण्टी रामदौर यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 1999 का केस (धारा 427/504/506 भादवि), 2006 का मुकदमा (धारा 325/323/504/506 भादवि) और हाल ही का केस (धारा 191(2)/132/126(2)/352121(1)/224/262/263(क)/221/324(3) बीएनएस) शामिल है।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना की गई है।

और नया पुराने