रक्षाबंधन पर विवेकानन्द शिशु कुञ्ज की छात्राओं ने एनटीपीसी पुलिस चौकी में बांधा भाईचारे और विश्वास का पवित्र बंधन


एनटीपीसी टांडा, अम्बेडकर नगर – रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एनटीपीसी टांडा की छात्राओं ने एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए एनटीपीसी पुलिस चौकी पहुंचकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनके लंबे, सुरक्षित एवं सफल जीवन की कामना की। विद्यालय की बहनें हाथों में थाल सजाकर, चौकी पहुंचीं। वहाँ उन्होंने चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक मुनि मनरंजन दुबे, हेड कांस्टेबल बृजेश सरोज, कांस्टेबल लोकेश सिंह और कांस्टेबल अमित यादव सहित सभी पुलिसकर्मियों की कलाई पर भाईचारे का पवित्र धागा बांधा। इस दौरान छात्राओं ने मिठाई खिलाकर पुलिस बल का सम्मान किया और समाज में उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। चौकी इंचार्ज मुनि मनरंजन दुबे ने कहा, "आप सभी बहनों का यह स्नेह हमारे लिए प्रेरणा है। यह राखी न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करती है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और आपसी सहयोग का बंधन भी और गहरा करती है।"विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक जुड़ाव और सुरक्षा कर्मियों के प्रति सम्मान की भावना जगाना है। वहीं, बहनों ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, इसलिए यह पर्व उनके साथ मनाना सबसे सही और सार्थक है।राखी कार्यक्रम के दौरान चौकी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। बहनों की मुस्कान और पुलिसकर्मियों के चेहरे पर गर्व की चमक ने यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन सिर्फ रिश्तों का नहीं, बल्कि कर्तव्य, समर्पण और विश्वास का भी पर्व है।

और नया पुराने