अम्बेडकरनगर, 8 अगस्त — भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन पर शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एक भावुक नज़ारा देखने को मिला। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आईं छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को राखी बांधी और उनके हाथ से अपनी सुरक्षा व सम्मान की डोर मजबूत कर ली।
रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों के साथ छात्राएं जैसे ही पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचीं, माहौल पूरी तरह पारिवारिक हो गया। राखी बांधने के बाद छात्राओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सुरक्षा के आशीर्वाद की कामना की, वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी बहनों की सुरक्षा, सम्मान और उज्ज्वल भविष्य की रक्षा का संकल्प दोहराया।
उन्होंने कहा, “जनपद पुलिस महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। महिला हेल्पलाइन, पिंक पेट्रोलिंग और साइबर सुरक्षा जागरूकता जैसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे, ताकि कोई भी बहन असुरक्षित महसूस न करे।”
इस मौके पर छात्राओं ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिलता है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत होता है। कार्यक्रम के दौरान मिठाइयों का वितरण हुआ और छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक के साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाईं।
रक्षाबंधन का यह आयोजन एक मिसाल बनकर सामने आया, जिसमें वर्दी और भाई-बहन का रिश्ता एक साथ नज़र आया—जहां राखी की डोर में सुरक्षा का वादा और अपनत्व का संदेश बंधा।


