अम्बेडकरनगर। जनपद की इब्राहिमपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार बुधवार सुबह पुलिस टीम ने उसे उतरेथू बाजार स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
मामला 13 अगस्त 2025 का है, जब हकीमजोत महुवारी निवासी एक व्यक्ति ने थाना इब्राहिमपुर पहुंचकर तहरीर दी थी कि उसकी करीब 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को पड़ोस का युवक अनूप वर्मा (उम्र लगभग 25 वर्ष) बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 205/25 धारा 87/137(2)/64(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी।
थाना पुलिस की सक्रियता के चलते अगले ही दिन 14 अगस्त को अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद मेडिकल परीक्षण और बयान धारा 180 व 183 बीएनएसएस के तहत पूरे कराए गए। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में लगी रही और मुखबिर तंत्र की मदद से बुधवार सुबह उसे उतरेथू बाजार में दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनूप वर्मा पुत्र मंशाराम वर्मा निवासी हकीमजोत महुवारी थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर है। आरोपी के खिलाफ थाना इब्राहिमपुर में दर्ज मुकदमे में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनीत कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रदुम्न पाल एवं कांस्टेबल हरिश्चंद्र शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में तत्परता और संवेदनशीलता से कार्यवाही की जा रही है, जिससे नाबालिग पीड़िताओं को शीघ्र न्याय मिल सके।
