गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास अहिरौली पुलिस ने चोरी की बाइक संग तीन शातिर गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अहिरौली पुलिस ने बुधवार सुबह तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक कटेहरी बाजार की तरफ से आते दिखाई दिए। रोककर पूछताछ करने पर उनकी पहचान तसलीम उर्फ आरिफ, सलमान और अनवर अली, सभी निवासी जनपद गोण्डा, के रूप में हुई।

मोटरसाइकिल अपाचे (नंबर UP43-AA-2120) की जांच में चेसिस नंबर खुरचा हुआ मिला। ई-चालान ऐप से वाहन की जानकारी अंकित कुमार कश्यप, निवासी बड़गांव सेमरा, जनपद गोण्डा, के नाम पंजीकृत होने की पुष्टि हुई। लेकिन वाहन स्वामी से संपर्क करने पर पता चला कि उनके पास वही बाइक मौजूद है। गहन पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल को करीब एक वर्ष पूर्व सीतापुर रोडवेज के पास से चोरी किया गया था।

पुलिस ने मौके से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल समेत तीनों अभियुक्तों को सुबह लगभग 7:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना अहिरौली में मुकदमा अपराध संख्या 245/25 धारा 317(2), 318(4) बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तसलीम उर्फ आरिफ और सलमान पर धानेपुर तथा कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा में चोरी, लूट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं, जबकि अनवर अली पर आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शुभम मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल पवन चतुर्वेदी, कांस्टेबल रविन्द्र चौहान, अभयानन्द यादव, तन्मय तिवारी और अर्जुन राजभर शामिल रहे।

और नया पुराने