अम्बेडकरनगर में EPFO ट्रस्टी शिव प्रसाद तिवारी का दौरा, श्रमिकों के हक और कल्याण के लिए बड़े ऐलान


अम्बेडकरनगर। श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड ट्रस्टी शिव प्रसाद तिवारी ने बुधवार को अम्बेडकरनगर का दौरा किया। इस दौरे ने जिले के श्रमिक समुदाय में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाई।

श्री तिवारी ने एनटीपीसी की आवासीय कॉलोनी स्थित सरयू भवन अतिथि गृह में स्थानीय पत्रकारों से भेंट की और श्रमिकों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा लाभ तथा EPFO की आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी।

देश के 31 करोड़ से अधिक सदस्य EPFO से जुड़े

तिवारी ने बताया कि EPFO आज देश की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा संस्था है, जिसके साथ 31 करोड़ से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। EPFO का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक श्रमिक को उसका कानूनी हक समय पर मिले और उसके भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाया जाए। EPFO न केवल पेंशन और भविष्य निधि की सुविधा देता है, बल्कि दुर्घटना या असामयिक मृत्यु की स्थिति में श्रमिक परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराता है।

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जोर

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का मकसद अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना और श्रमिकों के कौशल विकास को बढ़ावा देना है। योजना के तहत नए उद्योगों को प्रोत्साहन और श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। EPFO इस योजना के लाभ को हर पात्र श्रमिक तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

 ठेकेदारों पर श्रमिक उत्पीड़न के आरोप

तिवारी ने बताया कि श्रमिकों के उत्पीड़न की गंभीर शिकायतें स्थानीय श्रमिक संगठनों के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन मामलों में एनटीपीसी की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है, बल्कि आरोप संबंधित ठेकेदारों (वेंडरों) पर हैं।

शिकायतों के अनुसार, कुछ ठेकेदार श्रमिकों का मेहनताना रोक लेते हैं, और विरोध करने पर उन्हें काम से हटा देते हैं। कई मामलों में श्रमिकों के पीएफ की कटौती नहीं की जाती, और किसी घटना या दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को समुचित मुआवजा भी नहीं दिया जाता। इसके अलावा, अवकाश का पैसा भी श्रमिकों को नहीं मिलता।

तिवारी ने आश्वासन दिया कि इन सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना गया है और जल्द ही ठेकेदारों व श्रमिक संगठनों के बीच बैठक कराकर मामले का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा—

"श्रमिकों के हक का एक-एक पैसा उन्हें मिलना चाहिए, और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

आने वाले दिनों में और जिलों का दौरा

तिवारी ने बताया कि यह जनपदीय दौरा एक निरंतर प्रक्रिया है और आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का भी भ्रमण किया जाएगा। हर जिले में श्रमिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

श्रमिकों में उत्साह

दौरे के बाद जिले के श्रमिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कई श्रमिक प्रतिनिधियों ने भरोसा जताया कि EPFO की इस सक्रियता से उनकी समस्याओं का निपटारा और भी तेजी से होगा।

और नया पुराने