बड़ी खबर: अम्बेडकरनगर — 25 हजार इनामी अभियुक्त विजय गौड़ गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर जनपद की थाना अहिरौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त विजय गौड़ पुत्र मुन्नालाल निवासी बेनीगंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी आज सुबह लगभग 5:35 बजे यादव नगर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान की। विजय गौड़ के खिलाफ वर्ष 2016 में थाना अहिरौली पर धोखाधड़ी, जालसाजी, दस्तावेजों की कूट रचना, आबकारी अधिनियम और कॉपीराइट एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था और न्यायालय में हाजिर न होने पर वर्ष 2021 में उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर द्वारा मफरूर घोषित कर दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर द्वारा अपराध नियंत्रण व फरार/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी भीटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को यह सफलता मिली। टीम प्रभारी उपनिरीक्षक भगवान बक्स सिंह, उपनिरीक्षक कमला प्रसाद, कांस्टेबल प्रदीप यादव और कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे। विजय गौड़ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से फरार अभियुक्त को पकड़ना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने सक्रियता और सतर्कता से कार्रवाई कर वांछित अपराधी को दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फरार व इनामी अपराधियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

और नया पुराने