अंबेडकरनगर में अपराध नियंत्रण और फरार चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मालीपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम को बुधवार की सुबह बड़ी सफलता मिली, जब थाना मालीपुर में दर्ज गंभीर मामले मु0अ0सं0 97/16 धारा 307, 419, 420, 467, 468, 336, 427, 147, 148, 149 भादवि के साथ-साथ गोवध निषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित 10,000 रुपये का इनामी अपराधी इंतिहार पुत्र कंडे निवासी ग्राम सुईथा थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी जलालपुर के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद यादव अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब 7:40 बजे हमजापुर पुल के पास पहुंचे और घेराबंदी कर इंतिहार को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मालीपुर थाने में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, जालसाजी, दंगा और गोवध से जुड़े अपराध शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 2017 में भी उस पर मु0अ0सं0 174/17 धारा 174 ए भादवि का मुकदमा दर्ज है, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लंबे समय से वांछित इस अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख और कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण की दिशा में अहम कदम है। पुलिस ने इंतिहार को पकड़ने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया।
Tags
अम्बेडकर नगर
