अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर की एण्टीरोमियो पुलिस टीम ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए अश्लील हरकत करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 24 सितम्बर 2025 को थाना क्षेत्र में एण्टीरोमियो पुलिस टीम चेकिंग व जागरूकता अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जियापुर नहर के पास दो युवक राह चलती महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते पाए गए। एण्टीरोमियो टीम के उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके से पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद ताहिर उम्र 25 वर्ष तथा अबू हुरैश उर्फ सिबलू पुत्र शौकत अली उम्र 24 वर्ष, दोनों निवासी मोहल्ला गाँधीनगर, कस्बा इल्तिफातगंज, थाना इब्राहिमपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना इब्राहिमपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 226/25 धारा 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव, हे0का0 राय साहब, म0का0 रश्मि व म0का0 रेशमा शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की छेड़खानी व अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
