जनपद अम्बेडकरनगर में अपराधियों की धरपकड़: पुलिस टीम ने चलाया विशेष अभियान, कई वारंटियों को किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर, 24 सितंबर 2025: जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ और वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई।

थाना हंसवर पुलिस टीम ने आज दिनांक 24.09.2025 को माननीय न्यायालय से निर्गत गैरजमानतीय अधिपत्रों के तहत वारंटी/अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। वाद संख्या 5510/23, अ0सं0 143/17, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत इस्लाम उर्फ असलम पुत्र फैय्याज आलम उर्फ मो0 फैज (आयु लगभग 36 वर्ष) और बाबू खाँ उर्फ ऐश मोहम्मद पुत्र मो0 सत्तार (आयु लगभग 32 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

साथ ही, वाद संख्या 392/23, अ0सं0 86/18, धारा 323/325/504/506 भादवि के तहत तबरेज उर्फ परवेज पुत्र भूल्लूर (आयु लगभग 30 वर्ष) को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया और न्यायालय में भेजा गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।

और नया पुराने