अम्बेडकरनगर जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मालीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार को पुलिस ने झूठी सूचना फैलाने और लोगों में भय पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विकास कुमार ने पीआरवी 5331 पर कॉल करके दावा किया कि गाँव में चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं और चोर घरों की रेकी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सूचना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी और असुरक्षा की भावना पैदा हुई। जब पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई थी और विकास कुमार ने जानबूझकर यह भ्रामक सूचना दी थी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाहें न केवल ग्रामीणों को भ्रमित करती हैं बल्कि पुलिस की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुँचाती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मालीपुर पर मुकदमा मु0अ0सं0-198/25 धारा 212/196(1)(B) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या के नेतृत्व में उपनिरीक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्र, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव और कांस्टेबल अंकित यादव की मौजूदगी में विकास कुमार को उसके घर से समय करीब 13:10 बजे गिरफ्तार किया और नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की झूठी व भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनता में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा बना रहे और क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रहे।
Tags
अम्बेडकर नगर
