वांछित अभियुक्त गिरफ्त में, 50,000 रुपये बरामद — थाना अलीगंज पुलिस ने किया सफल अभियान

जनपद अम्बेडकरनगर की थाना अलीगंज पुलिस ने 19 सितंबर 2025 की सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त सुभाष उर्फ खुद्दून बरूवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसे सम्हररिया चौराहे से लगभग 200 मीटर दक्षिण हाईवे के किनारे से 09:25 बजे दबोचा। उसके खिलाफ थाना अलीगंज में मु0अ0सं0-073/2025 धारा 305(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत था। मामला उस समय सामने आया जब वादी बह्मादीन वर्मा ने शिकायत की कि उनकी साइकिल पर रखे झोले से 50,000 रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस की जांच में यह घटना सुभाष उर्फ खुद्दून बरूवार की करतूत निकली, जिसके बाद से वह फरार था।

लगभग 52 वर्षीय अभियुक्त गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के बल्दूपुरवा गांव का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास बेहद लंबा रहा है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट जैसे संगीन मामलों में कई बार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वर्षों से अलग-अलग जिलों में कई आपराधिक घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है, जिसके चलते पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।

उ0नि0 राकेश कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल अविनाश कुमार यादव और कांस्टेबल सनोज यादव ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।

और नया पुराने