अम्बेडकरनगर, 18 सितम्बर 2025 — पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना जहांगीरगंज पुलिस टीम ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमन दूबे निवासी ककरापार, साहिल निवासी हेमराजपुर और मो. कैफ निवासी माधवपुर शामिल हैं, जिनके कब्जे से एक अवैध रिवॉल्वर 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाची सफेद रंग और एक चोरी का मोबाइल सैमसंग F15 बरामद हुआ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित थे, जिनमें राजेसुल्तानपुर, आजमगढ़ और सन्तकबीरनगर थानों में दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे भी शामिल हैं। पुलिस ने इन पर मु.अ.स. 246/25 धारा 317(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 चन्द्रकान्त सिंह, हे0का0 आफताब अहमद, का0 फईम अली, का0 अभिषेक तिवारी प्रथम और का0 काशीनाथ शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जहांगीरगंज पुलिस की बड़ी सफलता, तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार
byदेशवार्ता समाचार
-
0
