अम्बेडकरनगर जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जहांगीरगंज पुलिस ने गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र के ग्राम खरगूपुर निवासी उग्रसेन पुत्र जियालाल (उम्र करीब 35 वर्ष) को पुलिस ने नरियाव मोड़ से उस समय गिरफ्तार किया जब वह कहीं जाने की फिराक में था। अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 229/2025 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी और मुखबिर से सूचना मिलने पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चन्देल के मार्गदर्शन में किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्रा, कांस्टेबल गौरव यादव और कांस्टेबल रामकुमार जयसवाल शामिल रहे। टीम ने बेहद सतर्कता और तत्परता के साथ अभियुक्त को पकड़ने में सफलता पाई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी और तलाशी की कार्यवाही जारी है। इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में भय और कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास का संदेश जाता है।
थाना जहांगीरगंज पुलिस ने बताया कि उग्रसेन का नाम दर्ज मुकदमे में स्पष्ट रूप से सामने आया था और इसके गंभीर अपराध की श्रेणी में आने के कारण पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार सक्रिय थी। अब गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच की जाएगी और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाला जाएगा। पुलिस का कहना है कि किसी भी दशा में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जनपद में शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसी तरह की कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी।
