अम्बेडकरनगर में बिना मान्यता के 12 विद्यालयों पर बड़ी कार्रवाई, बीएसए ने ठोका 12 लाख का जुर्माना

अम्बेडकरनगर। जिले में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के कुल 12 विद्यालयों पर बीएसए ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए संचालन तत्काल बंद कराने का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार, शासन ने 1 जुलाई 2025 को ही सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए थे कि बिना वैध मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों को चिन्हित कर बंद कराया जाए। जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग ने अभियान चलाकर जांच की। इसी क्रम में अकबरपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट सौंपी, जिसमें 12 ऐसे विद्यालय चिन्हित हुए जो नोटिस मिलने के बाद भी नियमों की अनदेखी करते हुए लगातार संचालन कर रहे थे।

बीएसए ने बताया कि इन विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा राजस्व वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

जिन विद्यालयों पर कार्रवाई हुई है, उनमें शामिल हैं—

  • कन्या पाठशाला, जमुनीपुर लालापुर अकबरपुर
  • वंसराज केश कुमारी स्मारक विद्यालय, लालापुर सूबेदार का पूरा अकबरपुर
  • रामस्वरूप छवि राजी देवी इंटर कॉलेज, शिवराजपुर तारा खुर्द अकबरपुर
  • वीकेएस स्कूल, रगड़गंज अकबरपुर
  • विवेकानंद पब्लिक स्कूल, कसेरूआ अकबरपुर
  • रामानुज राजेंद्र प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल, कसेरूआ अकबरपुर
  • इंद्रावती मंसाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुड़ारी अफजलपुर अकबरपुर
  • आरएनआर पब्लिक स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने अकबरपुर
  • पीजी चिल्ड्रेन एकेडमी, अलावलपुर अकबरपुर
  • विवेकानंद शिक्षण संस्थान, तारा कला तारा खुर्द अकबरपुर
  • जनता शिक्षा समिति, उस्मापुर तारा खुर्द अकबरपुर
  • जुपिटर चिल्ड्रन एकेडमी, कजरी नंदापुर अकबरपुर।

बेसिक शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जिले के अन्य अवैध रूप से संचालित विद्यालयों में हड़कंप मच गया है।

और नया पुराने