अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन पर यात्री का मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले एक शातिर चोर को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संतोष पुत्र जेठू निवासी पुरानी कस्बा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर (उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले से ही चोरी, लूट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसे 15 मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर के भेलारा निवासी आलोक कुमार पीईटी की परीक्षा देकर साबरमती ट्रेन से मालीपुर स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी संतोष ने उनका मोबाइल फोन और पर्स लूटकर भागने की कोशिश की। शोर मचने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने घेराबंदी की, तो आरोपी भागकर पास स्थित मस्जिद की छत पर चढ़ गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सुबह करीब 8:15 बजे हिरासत में ले लिया।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, पर्स, सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और 500 रुपये नकद बरामद हुए। पीड़ित आलोक कुमार की तहरीर पर मालीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है।
आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह जौनपुर, अयोध्या और शाहगंज थानों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, लूट, 379, 411, 413, 414 समेत कई धाराओं में पहले से जेल जा चुका है।
पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक जय प्रकाश केशरी, कांस्टेबल अभिषेक यादव, हिमांशु सोलियान, राघवेन्द्र चाहर और अजय चौधरी शामिल रहे।
