अम्बेडकरनगर: मालीपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास भी आया सामने

अम्बेडकरनगर। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मालीपुर पुलिस टीम ने गुरुवार को दो शातिर अभियुक्तों को चोरी की एक बिना नम्बर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शिवम सिंह पुत्र दानबहादुर सिंह निवासी असरफपुर मजगवाँ थाना जलालपुर तथा अनमोल गुप्ता पुत्र सुरेशचन्द्र गुप्ता निवासी उसमापुर थाना जलालपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की सुपर स्पेलण्डर मोटरसाइकिल (वास्तविक नम्बर UP 45 AC 9916, चेचिस नम्बर MBLJAR03XJ9K14135) के अलावा मोबाइल फोन, आधार कार्ड और नगदी भी बरामद किया है। गिरफ्तारी जिंदासपुर जंगल से सुबह 11.20 बजे की गई।

पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 12 अगस्त 2025 की रात करीब 8.30 बजे उन्होंने जलालपुर-मालीपुर रोड स्थित किराना दुकान से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी। शिवम सिंह के पास से आधार कार्ड, मोबाइल और 100 रुपये मिले, जबकि अनमोल गुप्ता के पास से आधार कार्ड की छायाप्रति, टेक्नो मोबाइल और 200 रुपये बरामद हुए।

जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्त पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। शिवम सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और चोरी के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि अनमोल गुप्ता पर आर्म्स एक्ट और जुआ अधिनियम समेत कई मुकदमे चल रहे हैं। दोनों को आवश्यक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य, उ0नि0 विजय राम, उ0नि0 धनपाल, का0 अनुज चौहान, का0 हिमांशु सोलियान और का0 संजय यादव शामिल रहे।

और नया पुराने