अम्बेडकरनगर में स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार तेज, अब तक 20 हजार घरों में हुए इंस्टॉल

अम्बेडकरनगर। जिले में बिजली उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सटीक बिलिंग व्यवस्था देने के उद्देश्य से स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज गति से चल रहा है। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब तक करीब 20 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने बताया कि जिले के लगभग 4.30 लाख उपभोक्ताओं को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 100 से अधिक कर्मचारियों की टीम लगातार क्षेत्रवार अभियान चलाकर मीटर बदलने का काम कर रही है।

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को सबसे बड़ी राहत बिल की गड़बड़ियों से मिलेगी। हर माह की पहली से पांच तारीख के बीच बिजली बिल स्वतः अपडेट हो जाएगा। विभाग का दावा है कि गलत रीडिंग या मनमाने बिल की शिकायतें समाप्त हो जाएंगी और समय पर सही बिल उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही उपभोक्ता मोबाइल एप ‘ऊर्जावान’ डाउनलोड कर अपने कनेक्शन की खपत और बिल का विवरण घर बैठे देख सकेंगे। इसके लिए केवल कनेक्शन संख्या और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा से पारदर्शिता बढ़ेगी और उपभोक्ता खुद अपनी बिजली खपत पर निगरानी रख सकेंगे।

गौरतलब है कि जिले के 42 पावर हाउसों से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है। लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़कर बिलिंग व्यवस्था को पूरी तरह आधुनिक और उपभोक्तामुखी बनाया जाए।

और नया पुराने