अम्बेडकरनगर: लापरवाही के आरोप में जैतपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, धीरेंद्र आजाद को मिली कमान

अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए जैतपुर थानाध्यक्ष राजेश गौतम को कार्यशैली में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। महज एक माह पहले ही थाने की जिम्मेदारी संभालने वाले राजेश गौतम पर आरोप था कि वह अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रिय नहीं थे। साथ ही शिकायतों के निस्तारण और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी उन्होंने ढिलाई बरती।

एसपी ने स्थिति को गंभीर मानते हुए यह कार्रवाई की और अब जैतपुर थाने की कमान धीरेंद्र आजाद को सौंप दी है। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि नए थानाध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और पुलिस-जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार इससे पहले भी कई थानाध्यक्षों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुके हैं। उनका स्पष्ट संदेश है कि जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

और नया पुराने