मालीपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के कैमरे और आधार कार्ड संग दबोचा

 

अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मालीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने थाना मालीपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 245/25 धारा 305(1)/317(2) बीएनएस से संबंधित दो आरोपियों राज सोनी पुत्र रमेश सोनी निवासी छांछू मोहल्ला थाना जलालपुर और अंशु गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी गंजा थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को वादी की दुकान मालीपुर स्टेशन रोड से चोरी किए गए एक कैमरे और आधार कार्ड के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी में दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। गिरफ्तारी की कार्रवाई बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे की गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी राज सोनी पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना जलालपुर में चोरी और लूट से संबंधित पांच मुकदमे शामिल हैं, जबकि अंशु गुप्ता का नाम भी इसी मामले में दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक विजय राम, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह और कांस्टेबल मनी कुमार की अहम भूमिका रही।

और नया पुराने