अंबेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के सेमरा नसीरपुर गांव में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ से लटकते हुए युवक का शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर आवश्यक जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सुबह की सैर पर निकले थे, तभी पेड़ से लटका हुआ शव उनकी नजर में आया। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हंसवर थानाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में सूचना भिजवाकर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि “शव की पहचान कराई जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।”
इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या कुछ और।
