अम्बेडकरनगर में थाना कटका व कोतवाली जलालपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने 28 अक्टूबर की रात नसोपुर बॉर्डर के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर गौतस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति एक गाय लेकर जंगल के रास्ते तमसा नदी किनारे से जा रहे हैं और गोवध की योजना बना रहे हैं। सूचना पर जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त अरसे आलम पुत्र अब्दुल रकीब, निवासी ग्राम नगपुर थाना जलालपुर, के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका भाई शाह आलम व एक अज्ञात साथी भाग निकले। मुठभेड़ में एक मुख्य आरक्षी भी घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, कारतूस, चापड़, रस्सी, प्लास्टिक की बोरियां और एक जीवित गोवंश बरामद किया, जिसे शेखपुरा राजकुमारी गौशाला में सकुशल पहुंचाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जबकि फरार अभियुक्त शाह आलम का भी लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Tags
अम्बेडकर नगर
