अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उ0नि0 दिनेश कुमार मय हमराही टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी देवरिया पण्डित गांव में अजय यादव के टयूबेल के पास से मनीष यादव पुत्र रमेश यादव निवासी देवरिया पण्डित थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, सात अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP50CN5224) बरामद हुई, जिसे 207 MV Act में सीज किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 226/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश कुमार, का0 हिमांशू सोलियान, का0 सतीश यादव एवं का0 ललित सरोज शामिल रहे।
Tags
अम्बेडकर नगर
