महरुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : छह वांछित वारण्टी गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए

 

अम्बेडकरनगर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महरुआ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह वांछित वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी तथा क्षेत्राधिकारी भीटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में गठित दो टीमों ने यह कार्रवाई की। टीम प्रथम उपनिरीक्षक प्रभात कुमार मय हमराहियों हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल पंकज सिंह यादव तथा कॉन्स्टेबल परविन्द सरोज ने पांच वारण्टी—नरेन्द्र पुत्र मिश्रीलाल गुप्ता, रामअकबाल उर्फ अकबाल, रामकृपाल पुत्र धर्मराज उर्फ धर्मू (निवासी लोहरा बरामदपुर), बाबूलाल पुत्र नीमर तथा सुरेश उर्फ रामसुरेश पुत्र झब्बू (निवासी मंशापुर)—को उनके घरों से गिरफ्तार किया। ये सभी विभिन्न वादों में वांछित थे, जिनमें मुकदमे अपराध संख्या 41/13 धारा 323, 504, 427 भादंवि तथा अपराध संख्या 57/07 धारा 323, 504, 506 भादंवि शामिल हैं। वहीं, टीम द्वितीय उपनिरीक्षक बब्लू कुमार मय हमराही हेड कॉन्स्टेबल धीरज कुमार ने एक वारण्टी मो. असलम पुत्र उमर अली निवासी हीड़ी पकड़िया को गिरफ्तार किया, जो मुकदमा अपराध संख्या 52/22 धारा 363, 366 भादंवि व SC/ST एक्ट में वांछित था। सभी वारण्टी को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए मा. न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है।

और नया पुराने