अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित चौहान पुत्र शुक्कन निवासी खासपुर रसूलपुर, थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सुबह करीब 6:20 बजे खासपुर रसूलपुर से दबोच लिया। रोहित चौहान पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी, जो कि बस्ती जिले के दुधौरान थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी श्यामसुन्दर चौहान की पुत्री थी, को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया तथा दहेज न मिलने पर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0 223/2025 धारा 80(2)/85 BNS व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अविनाश यादव और कांस्टेबल अरविन्द कुमार शामिल रहे, जिन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई हेतु भेज दिया।
