इल्तिफ़ातगंज-टांडा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा — एनटीपीसी की ओर जा रहे युवक की ट्रक की चपेट में आकर मौत, चालक गिरफ्तार

अंबेडकरनगर।जनपद अंबेडकरनगर के थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र अंतर्गत इल्तिफ़ातगंज-टांडा रोड स्थित मीरानपुर के पास सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम हुसेपुर निवासी रामबहाल पुत्र निरमोही सोमवार को एनटीपीसी की तरफ जा रहे थे, तभी मीरानपुर के समीप एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रामबहाल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना इब्राहिमपुर प्रभारी निरीक्षक रितेश पांडेय तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन तेज़ रफ़्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, लेकिन गति-नियंत्रण के ठोस उपाय नहीं किए गए हैं।

इस संबंध में सीओ टांडा शुभम कुमार ने बताया—

“पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

और नया पुराने