अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात थाना बसखारी क्षेत्र में छठ पर्व और डीएलएड परीक्षा के मद्देनज़र संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के पर्वेक्षण में उपनिरीक्षक अरुण कुमार मय हमराही पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद दाउद पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी ग्राम मेंहदावल, थाना मेंहदावल, जनपद संतकबीरनगर, हालपता किछौछा दरगाह थाना बसखारी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ थाना बसखारी पर मुकदमा अपराध संख्या 311/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरिश्चन्द्र चौधरी और हेड कॉन्स्टेबल आलोक कुमार शामिल रहे।
Tags
अम्बेडकर नगर
