अम्बेडकरनगर पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के अपने अभियान के तहत भीटी थाना पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मामले संख्या 182/25, धारा 281/105 बीएनएस में नामजद अभियुक्त मायाराम वर्मा पुत्र गुरूप्रसाद, निवासी ग्राम सीहमई कारीरात थाना अकबरपुर को सेनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी के पीछे पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अभिजित आर शंकर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान का बड़ा हाथ है, जिसका उद्देश्य जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी भीटी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने अभियुक्त की जानकारी जुटाई और उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, मायाराम वर्मा पर पहले भी धारा 281/105 बीएनएस में मामला दर्ज है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तारकर्ता टीम में उ0नि0 अमित कुमार वर्मा और हे0का0 तेजबहादुर शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रह सके और आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।
