अंबेडकरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: टांडा कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा, मोटरसाइकिल और दो ई-रिक्शा बरामद

अंबेडकरनगर: अपराध और अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसने के अभियान के तहत टांडा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुल मोहम्मद उर्फ लल्लन पुत्र स्व. रमजान अली निवासी कश्मिरिया गौहरनगर थाना अलीगंज (उम्र करीब 30 वर्ष) और अच्छा राम यादव उर्फ काशी यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी कश्मिरिया थाना टांडा (उम्र करीब 32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल संख्या UP45-H-9102 तथा दो ई-रिक्शा बरामद किए हैं। इनमें से एक ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर UP45-AT-9685 है जबकि दूसरा बिना नंबर का है, जिसका चेचीस नंबर MZTL5D00923003197 बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि 5 सितंबर को उन्होंने सकरावल पश्चिम से एक मोटरसाइकिल और अकबरपुर तहसील तिराहे के पास से एक ई-रिक्शा चोरी किया था। इसके अलावा 4 सितंबर को उन्होंने पटेल नगर एजेंसी से एक और ई-रिक्शा चोरी किया था, जिसे पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनके घर से बरामद किया।

गुल मोहम्मद और अच्छा राम दोनों पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गुल मोहम्मद पर चोरी, लूट और एससी/एसटी एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं, जबकि अच्छा राम पर भी टांडा थाने में संगीन धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को धर्मनगर पुल के पास से दबोचा और बरामदगी के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राम प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल अनवर अली, कांस्टेबल राहुल सरोज और कांस्टेबल महेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही।

और नया पुराने