नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी कुनाल शर्मा उर्फ गोलू शर्मा अहिरौली पुलिस की गिरफ्त में, पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में चल रहा था वांछित

अम्बेडकरनगर। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अहिरौली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित आरोपी कुनाल शर्मा उर्फ गोलू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पिंगयांवा, थाना भीटी का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार थाना अहिरौली पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 246/2025 धारा 87, 137(2), 64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में आरोपी कुनाल शर्मा उर्फ गोलू शर्मा की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और जलालपुर बाजार क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शुभम मिश्रा, आरक्षी रोहित सिंह और आरक्षी पवन चौहान शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।


और नया पुराने