6 वर्षीय मासूम की हत्या का आरोपी मंदीप 24 घंटे में गिरफ्तार, अकबरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

अम्बेडकरनगर के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम सांगापुर मजरे भगवानपुर में 6 वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को पानी में छिपाने वाली सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी मंदीप कुमार पुत्र रामसंवारे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस जघन्य अपराध से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल था, वहीं पुलिस की तत्परता ने लोगों को राहत दी। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पाण्डेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी जमुनीपुर में कहीं भागने की फिराक में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मंदीप को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम स्वीकारते हुए बताया कि वह ग्राम सांगापुर मजरे भगवानपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ कोतवाली अकबरपुर में मु0अ0सं0-680/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के बाद क्षेत्र में जहां वारदात को लेकर फैली सनसनी पर विराम लगा, वहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और भरोसा जताया कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।


और नया पुराने