अम्बेडकरनगर में दर्दनाक हादसा: लकड़ी तोड़ते समय डाल गिरने से महिला की मौत, मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमौली गांव में रविवार को उस समय हृदयविदारक घटना घट गई जब रोज़मर्रा की ज़रूरत के लिए लकड़ी इकट्ठा कर रही एक महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव निवासी 35 वर्षीय अफसाना पोखरे के पास सूखे पेड़ से लकड़ी तोड़ रही थीं। अचानक मोटी डाल टूटकर उनके ऊपर आ गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें नज़दीकी निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ हालत बिगड़ने पर नगपुर सीएचसी रेफर किया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अचानक हुई इस त्रासदी से परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा। अफसाना अपने पीछे पाँच मासूम बच्चों—मुस्कान (15), आफरीन (12), अयान (10), अर्शिया (8) और महक (5)—को रोता-बिलखता छोड़ गईं। बच्चों की मासूम सिसकियाँ सुनकर गांव का हर शख्स भावुक हो उठा। ग्रामीण आपस में यही कहते नज़र आए कि “इन निर्दोष बच्चों का क्या कसूर था, जो माँ का साया उनसे छिन गया।”

गांव का दुख और भी गहरा इसलिए है क्योंकि मृतका का पति बीते दो महीने से चोरी के आरोप में सुल्तानपुर जेल में बंद है। ऐसे में मासूम बच्चों से माँ और बाप दोनों का सहारा छिन गया।

घटना की सूचना पर वार्ड सभासद बृजेश कुमार और जलालपुर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों की सहमति न मिलने पर शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। इस बीच गांव के लोग आगे बढ़कर बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने लगे हैं, ताकि इन अनाथ होते मासूमों को सहारा मिल सके।

और नया पुराने