अम्बेडकरनगर में बड़ा खुलासा: आलापुर पुलिस ने दुष्कर्म व आईटी एक्ट में वांछित आरोपी श्रवण कुमार को दबोचा

अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म और आईटी एक्ट के गंभीर मामले में वांछित आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना आलापुर में मु0अ0सं0 202/2025 धारा 376 भादवि व 67 आईटी एक्ट दर्ज था।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी आलापुर के नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी श्रवण कुमार पुत्र महाबली निवासी सिपाह, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकरनगर (उम्र करीब 25 वर्ष) को सिपाह मोड़ से सुबह 11:20 बजे दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने हेतु भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक विजय कुमार त्यागी,कांस्टेबल प्रवीण राजभर,कांस्टेबल पवन रस्तोगी


और नया पुराने