अम्बेडकरनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार साल के सजायाबी व दो साल से फरार चल रहा अभियुक्त शिव नरायन पाण्डेय गिरफ्तार, मोबाइल-नकदी-आधार कार्ड बरामद

अम्बेडकरनगर। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वर्ष 2022 के चर्चित मुकदमे में चार साल का सजायाबी और लगभग दो वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त शिव नरायन पाण्डेय पुत्र राम मनोहर पाण्डेय निवासी तुलसीपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रविवार सुबह करीब 7:20 बजे मुखबिर खास की सूचना पर पट्टी चौराहे से लगभग 150 मीटर पहले दबिश देकर पुलिस टीम ने शिव नरायन पाण्डेय को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोबाइल सैमसंग कीपैड, एक पर्स जिसमें 2200 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक पॉकेट डायरी बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्त पर वर्ष 2022 में दर्ज मु0अ0सं0 268/22 धारा 419, 420, 465, 471, 323, 504, 506 आईपीसी व 3(1) द, ध एससी/एसटी एक्ट थाना को0 जलालपुर सहित मु0अ0सं0 689/2022 धारा 406 भादवि थाना को0 अकबरपुर में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में SHO संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश प्रताप सिंह तथा कांस्टेबल सौरव कुमार शामिल रहे। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

और नया पुराने