पांडेय ने मुख्यमंत्री के समक्ष जलालपुर बाजार क्षेत्र की वर्षों पुरानी जाम की समस्या को प्राथमिकता से रखा। उन्होंने बताया कि दो प्रमुख जिला मार्गों के बाजार के बीच से गुजरने के कारण आम जनता को प्रतिदिन भारी अव्यवस्था झेलनी पड़ती है। उन्होंने सीएम को अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना 2025-26 में जलालपुर क्षेत्र के लिए बाईपास/रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव पहले से शामिल है और यह परियोजना नगरपालिका परिषद की मानक योजना के अनुसार पूरी तरह पात्र भी है।
पूर्व सांसद का कहना था कि यदि यह बाईपास बन जाता है, तो जलालपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कस्बों में भी यातायात सुगम होगा। इससे न केवल जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांडेय के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि इस पर गंभीरता से विचार कर उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा। स्थानीय लोग इस मुलाकात को क्षेत्र के विकास के लिए अहम मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि लंबे समय से चली आ रही यातायात समस्या का समाधान अब जल्द ही निकल सकता है।
