अलीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दुकान से पायल और बिछिया चोरी करने वाली औरैया की दो महिलाएं रंगेहाथ पकड़ी गईं, न्यायालय को किया गया सुपुर्द

अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज पुलिस टीम ने चोरी की वारदात में शामिल औरैया जनपद की दो महिलाओं को रंगेहाथ पकड़कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। मामला 4 सितंबर की शाम लगभग 7:30 बजे का है, जब हिथुरी दाउदपुर निवासी ज्योति सोनी की दुकान पर आभूषण खरीदने के बहाने पहुंची कमलेश कुमारी पत्नी सुनील कुमार निवासी भौनी का पुरवा थाना अजीतमल और उषा पत्नी श्याम सिंह निवासी अछल्दा थाना अछल्दा ने मौका पाकर एक जोड़ी पायल और एक जोड़ी बिछिया चोरी कर लिया। संदेह होने पर जब दुकानदार व उसके पति ने दोनों की तलाशी ली तो चोरी किया गया सामान बरामद हो गया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़कर थाने अलीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और सद्दरपुर के पास से दोनों अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी उपनिरीक्षक रवीश कुमार, कांस्टेबल अंकित राज, महिला कांस्टेबल गीता और अंजली शुक्ला की टीम द्वारा की गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों महिलाओं के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन्होंने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।

और नया पुराने