जनपदीय मोबाइल लुटेरा गैंग का खुलासा: अहिरौली पुलिस के हत्थे चढ़ा 19 वर्षीय शातिर, लूट का मोबाइल और चोरी की अपाचे बाइक बरामद, कई वारदातों का खोला राज

अम्बेडकरनगर। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना अहिरौली पुलिस ने शुक्रवार को जनपदीय मोबाइल लुटेरा गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की। पकड़ा गया आरोपी गोविन्द पुत्र रामफेर हरिजन (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम सरहरी थाना महरुआ, लूट का मोबाइल और अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल समेत दबोचा गया।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर तिवारी मोड़ से मिझौड़ा रोड की ओर से आरोपी को दबोचा। उसके कब्जे से बरामद मोबाइल और बाइक की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह एक सक्रिय गैंग का सदस्य है, जिसमें शिवम धुरिया, कट्टर उर्फ अवधेश, अभिषेक और आंशिक सिंह शामिल हैं। यह गिरोह राहगीरों को निशाना बनाकर मोबाइल व नकदी लूटता और फिर माल को अपने साथी बीरू के जरिए मोबाइल दुकानों पर बेचता था।

गोविन्द ने स्वीकार किया कि 29 अगस्त को टिकुलीगंज पुल और हरीपुर इलाके में राहगीरों से मोबाइल व नकदी छीनी गई थी, जबकि 26 अगस्त को अकबरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने की वारदात भी इसी गिरोह ने अंजाम दी थी। बरामद टीवीएस अपाचे बाइक के बारे में आरोपी ने बताया कि इसे अयोध्या नयाघाट क्षेत्र से लगभग दो महीने पहले चोरी किया गया था। पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि इस बाइक से संबंधित मामला कोतवाली अयोध्या में मु0अ0सं0-544/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज है।

बरामदगी लूट का एक आईटेल कीपैड मोबाइल फोन चोरी की एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (सफेद रंग, UP55AQ9182)

आपराधिक इतिहास गोविन्द के खिलाफ अहिरौली और अकबरपुर थाने में लूट व मारपीट के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। साथ ही अयोध्या में चोरी का केस भी उसके नाम पर है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उ0नि0 गौरव पटेल, हे0का0 पवन चतुर्वेदी,का0 तन्मय तिवारी,का0 अभयानन्द यादव

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया

और नया पुराने